प्रोफेसर सोनी — बोले —-शिक्षा सबसे बड़ा गहना , देश की उन्नति की नींव शिक्षित समाज पर टिकी, समाज कि शिक्षा से दूरी देश की उन्नति में सबसे बड़ी रुकावट, केंद्र व राज्य सरकार लोगों को शिक्षा के प्रति करवाए जागरूक
मेलबर्न / पंजाब (आजाद शर्मा)
हर एक आदमी की जिंदगी में शिक्षा से बड़ा उत्तम गहना और कुछ भी नही हो सकता। आज से करीब 50 वर्ष पहले लोग शिक्षा को ग्रहण करने के लिए अनथक मेहनत करते थे। लेकिन बड़े दुख से कहना पड़ रहा है कि आज के युग में शिक्षा के प्रति हमारे समाज की जागरूकता में अधिकतर प्रतिशत गिरावट आ रही है। लोग सिर्फ शिक्षा इसलिए ही प्राप्त करना चाहते हैं कि वह सिर्फ और सिर्फ उच्च पदों पर सेवाएं दे सकें। यह शब्द बटाला के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं बटाला के प्रसिद्ध बेरिंग यूनियन क्रिश्चियन कॉलेज में बेतौर केमेस्ट्री प्रोफेसर बी आर सोनी ने हजारों छात्रों को पढ़ाकर उनको अच्छी शिक्षा प्रदान कर उनकी जिंदगी में सफल बनाकर अपना कर्तव्य पूरा किया है। प्रोफेसर सोनी नहीं कहा कि अगर हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा तो हमारे देश की उन्नति में सबसे बड़ी बांधा बनकर सामने आएगा। उन्होंने कहा कि लोग सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई को इसलिए ग्रहण करना चाहते हैं कि वह जिंदगी में प्रशासनिक एवं कारोबार में प्रगति कर सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा कहना है कि जो कि आपका मानसिकता को इतना आगे ले जाता है कि आप अपने परिवार एवं समाज की भलाई में एक अहम योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे शिक्षित नहीं होंगे तो उन्हें कोई भी अपने पीछे लगाकर इस्तेमाल कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज को कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारों को लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करवाना चाहिए एवं शिक्षा प्रणाली सभी की पकड़ में हो उसके लिए ठोस रणनीति बनानी चाहिए।