बटाला (चरनदीप बेदी/ सुमित नारंग /राज शर्मा)
न्यू भजन मंडली काज़ी मोरी मोहल्ला के सदस्यों ने अमर शहीद बाबा मोती राम मेहरा की शहादत की याद में गर्म दूध व लंगर लगाकर अरदास की गई। बताया जाता है कि चमकौर साहिब के युद्ध के समय माता गुजरी व दो साहिबजादे गुरु गोबिद सिंह जी से बिछुड गए। जिन्हें वजीर खान ने पकड कर ठंडे बुर्ज में कैद कर दिया था। ठंडे बुर्ज में कैद माता गुजरी व दोनों साहिबजादों को भूखा-प्यासा रखा हुआ था व घोषणा कर रखी थी कि यदि किसी ने माता गुजरी व दो साहिबजादों को खाना दिया तो उसको परिवार सेहत कोल्हू में पिसवा दिया जाएगा। बाबा मोतीराम मेहरा ने नबाब के आदेश की परवाह न करते हुए माता गुजरी व दोनों साहिबजादों की
गर्म दूध की सेवा की। जिससे क्रोधित हो नवाब वजीर खान ने मोती राम मेहरा, उनके सात वर्षीय बेटे, माता, पत्नी को गुर गोबिद सिंह जी के साहिबजादों व माता की दूध सेवा करने पर निर्दयतापूर्वक कोल्हू में पिसवा दिया था। बाबा मोती राम मेहरा ने यह जानते हुए कि साहबजादो व माता गुजरी की दूध सेवा के बदले उन्हें मौत मिलेगी, इसके बावजूद अपना फैसला नहीं बदला। बाबा मोती राम मेहरा सिख धर्म व श्री गुरुगोबिद सिंह में विशेष आस्था रखते थे। बाबा मोतीराम मेहरा की निस्वार्थ, अमूल्य शहादत की याद में काजी मोरी मोहल्ला में गर्म दूध व लंगर लगाते है इस मौके पर न्यू भजन मंडली के प्रधान विशु शर्मा ,राजन मेहरा,सनी मेहरा, साजन मेहरा,जतिन,मोनू मेहरा ,राज कुमार,अनमोल मेहरा,चंदन मेहरा,मिंटू मेहरा,साहिल सहदेव,वासु,मिनका,जतिन मेहरा,आदि ने सेवा की