मेलबर्न (आजाद शर्मा)
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के प्रति ऑस्ट्रेलिया के कुछेक मीडिया एबीसी , एसबीएस और 9 न्यूज़ द्वारा प्रकाशित की गई खबर का विश्व हिंदू परिषद ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने विरोध जताया हैं। विश्व हिंदू परिषद का ऑस्ट्रेलिया में एक पत्र जारी कर ऑस्ट्रेलिया के इन मीडिया हाउसेस की तरफ से प्रकाशित की गई खबर को बी बुनियाद एवं झूठी बताया है। उनका कहना है कि इस तरह की खबर से हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंची है। विश्व हिंदू परिषद के साथ ऑस्ट्रेलिया के करीब 250 हिंदू ऑर्गेनाइजेशन, मंदिर ऑर्गेनाइजेशनों ने इन मीडिया हाउस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं इन संगठनों की तरफ से ऑनलाइन सिग्नेचर मुहिम शुरू की गई है जिसे काफी सहयोग मिल रहा है। वही संगठनों ने ऑस्ट्रेलिया सरकार एवं ऑस्ट्रेलिया प्रेस काउंसिल से इन मीडिया हाउसों पर ठोस एक्शन लेने की मांग की है।