मेलबर्न (आजाद शर्मा)
पूज्य संत श्री आसाराम बापू द्वारा 2014 में शुरू किए गए माता-पिता पूजन दिवस को मां वैष्णो देवी मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से विधिपूर्वक पूजा अर्चना के साथ मनाया गया। इस दौरान 8 से 12 साल आयु तक के बच्च्चों ने भगवान शिव परिवार एवं 15 साल के युवाओं ने श्रवण कुमार की झांकियां निकाली। बच्चों में इतना उत्साह देखने को मिला कि करीब 150 बच्चों ने विभिन्न विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चों ने मां बाप को भूलना नहीं की कविता सुना माहौल को और आनंदित कर दिया। वहीं प्रबंधक कमेटी की तरफ से भगवानों एवं पूज्य संत आसाराम बापू के भजनों से संगतों को निहाल किया। वहीं प्रबंधक कमेटी ने अभिभावक को एवं वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया।