टारगेट पोस्ट, बटाला।
पंजाब सरकार की तरफ से विभागीय तरक्की कमेटी की बैठक में चर्चा के बाद पंजाब पुलिस के 80 इंस्पेक्टरों को डीएसपी प्रमोट किया गया है। वहीं जिला गुरदासपुर में अलग-अलग पदों पर सेवाएं देने वाले एवं पुलिस जिला बटाला के सीआईडी विभाग के इंचार्ज इंस्पेक्टर वरिंदर कुमार डीएसपी प्रमोट हुए हैं। इंस्पेक्टर वरिंदर कुमार ईमानदारी की एक मिसाल है। उन्होंने सारी जिंदगी अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभाया है। उच्च अधिकारी भी उनकी ईमानदारी को लेकर उनका सम्मान करते हैं । बटाला शहर पंजाब के आठवें नंबर का बड़े शहरों में से एक शहर है। बटाला व आसपास में कई समाज विरोधी अंसरों का शहर के माहौल को तनावपूर्वक बनाने की रणनीति को उच्च अधिकारियों के साथ मिलकर सिरे से खत्म कर बटाला वासियों को एक साफ सुथरा माहौल दिलाने में अहम योगदान देखने को मिलता है। नवनियुक्त डीएसपी वरिंदर कुमार ने बताया कि अभी विभागीय कारवाई के बाद अपने पद का चार्ज लेंगे। उन्होंने कहा कि एसएसपी बटाला एवं उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार बटाला को क्राइम मुक्त किया जाएगा। हर एक पीड़ित को इंसाफ मिले यही पुलिस का पहला कर्तव्य है।