कल्चरल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों एवं युवाओं को मां सरस्वती की प्रतिमा एवं सम्मान चिन्ह देकर किया सम्मानित,
7 सालों से हर साल ओम फाउंडेशन मना रही बसंत पंचमी, मुख्य लक्ष्य सभी के सहयोग से मां सरस्वती का मनाया जाएगा मंदिर— अध्यक्ष प्रति धीमान
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ओम फाउंडेशन की तरफ से संगीत एवं विद्या की देवी सरस्वती माता की विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभिन्न राज्यों के लोगों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की पूजा अर्चना एवं 56 तरह के व्यंजनों के भोग लगाकर की गई। कार्यक्रम में बच्चों एवं युवाओं ने कल्चरल प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओम फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रीति धीमान ने सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं बसंत पंचमी के महत्व के बारे में लोगों को अवगत करवाया।
अध्यक्ष धीमान ने कहा कि पिछले 7 सालों से उनकी संस्था द्वारा बसंत पंचमी का पर्व मेलबर्न में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हर एक भगवान एवं माता का मंदिर बन चुका है, जल्द ही सभी के सहयोग से मां सरस्वती का मंदिर बनाना है। वही कल्चरल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों एवं युवाओं को मां सरस्वती की प्रतिमा एवं सम्मान चिन्ह कर सम्मानित किया गया।