अब तक सैकड़ो लोगों को मिल चुकी है सहायता, लोगों की दास्तान सुनकर मन को मिलता है सुकून, सोसाइटी को सहयोग देने वालों का धन्यवाद — अशीष खुराना
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
दीपावली का त्यौहार भारत के साथ-साथ विदेश में भी सनातनियों की तरफ से घरों में दीपमाला कर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
वहीं, दीपावली पर्व पर इस खुशी को श्री दुर्गा आर्टस कल्चरल एंड एजुकेशनल सेंटर सोसाइटी की तरफ से पिछले 14 सालों से रक्तदान कर बीमार लोगों की जिंदगियों में रोशनी दी जा रही है। श्री दुर्गा आर्ट्स सोसाइटी के मुख्य प्रबंधक अशीष खुराना ने बताया कि 2010 में उन्होंने श्री दुर्गा टेंपल रॉक बैंक मंदिर के नाम से एक सोसाइटी रजिस्टर्ड करवाई थी। सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य बीमार लोगों को उनकी बीमारी से लड़ने के लिए मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि विदेशी धरती की व्यस्तता बड़ी जिंदगी में इस तरह का कार्य कर मन को सुकून मिलता है।
उन्होंने बताया कि अब तक सैकड़ो बार उनकी समिति की तरफ से रेड क्रॉस की तरफ से (वैरीबी ) में आयोजित रक्तदान शिवरों में रक्तदान दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी एवं अन्य संगठनों की तरफ से उनकी इस मुहिम में उन्हें बढ़-चढ़कर सहयोग दिया जा रहा है। खुराना ने बताया कि रक्तदान के लिए उनकी समिति को कई बार रेड क्रॉस की तरफ से अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट मिल चुके है। उन्होंने कहा कि भगवान राम मानवता की सेवा सीखते हैं इसीलिए उन्होंने दिवाली पर्व पर ही इस मुहिम को जारी रखा है।