टारगेट पोस्ट गुरदासपुर/ बटाला
बटाला के नजदीकी गांव कंग में समाजसेवी दिनेश कंग ने कबड्डी कप का आयोजन किया। कप में खिलाड़ियों ने अपने जोहर दिखाएं। हजारों की संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय प्रभाकर ने बताया कि समाजसेवी दिनेश कंग की तरफ से करवाया गया कार्यक्रम एक प्रशंसनीय कार्य है। आज के युग में इस तरह के कार्यों की बहुत जरूरत है। अधिकतर युवा वर्ग नशे की दलदल में फंस चुका है इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं में एक नया जोश आता है जो कि उन्हें नशों से दूर करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के लिए वह समाजसेवी दिनेश कंग का धन्यवाद करते हैं। विजेता टीम को एक विशाल कप से सम्मानित किया गया। यहां पर नीरज टोला अवतार सिंह राकेश कुमार दीप बटाला सहित अन्य मौजूद रहे।