Sun. Jul 27th, 2025

 

आप वरिष्ठ नेता विजय प्रभाकर –बोले– विधायक कलसी का मुख्य लक्ष्य बटाला का विकास, प्रधान चांडे के सुझाव का स्वागत, विधायक के ध्यान में लाया जाएगा सुझाव

पंजाब/बटाला (आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ चरणदीप बेदी)

अगर समाज में कुछ बढ़िया हो तो समाज के हर वर्ग के लोग भी उस फैसले का स्वागत  एवं प्रशंसा करते है। अगर बटाला में देखा जाए तो कांग्रेस की सरकार में भी पूर्व मंत्री तृप्त राजेंद्र सिंह बाजवा के प्रयासों से उनकी टीम के सही मार्ग दर्शन से बटाला में काफी विकास हुए थे।

अब चाहे इस समय पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है, लेकिन बटाला के विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी सिर्फ और सिर्फ विकास नीति पर ही काम कर रहे हैं।

विधायक कलसी की तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि किसी भी तरह के इलाका निवासी की तरफ से विकास कार्य प्रति कोई सुझाव दिया जाए तो तुरंत उनके ध्यान में लाया जाए। तांकि बटाला शहर का विकास पूरी तजी से करवाया जा सके।

वहीं, बटाला शहर के प्रसिद्ध समाजसेवक एवं रायल क्लब बटाला रजिस्टर के अध्यक्ष संजीव चांडे ने कहा कि बटाला के ऐतिहासिक एवं धार्मिक शहर है। बटाला में पिछले कुछ समय से चल रही विकास कार्य को लेकर हर वर्ग में खुशी देखने को मिल रही है। चांडे ने कहा कि वह बटाला विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी एवं निगम मेयर सुखदीप सिंह तेजा से अपील करते हैं कि बटाला के हंसली पुल पर रोजाना ट्रैफिक से लोगों को निजाहत दिलाने के लिए कोई ठोस योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि उनका एक सुझाव है कि हंसली पुल से बैंक कॉलोनी से जाते हुए हंसली पुल पर लेंटर डालकर पार्किंग की व्यवस्था करवाए। इससे शहर वासियों को समस्या से निजाहत मिलेगी एवं निगम एवं सरकार को रेवेन्यू भी एकत्रित होगा । वहीं बटाला से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय प्रभाकर ने कहा कि बटाला विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी का सिर्फ और सिर्फ बटाला शहर का विकास करवा कर इलाका निवासियों के साथ किया गया वायदा पूरा करना है।

फोटो कैप्शन — (अच्ली गेट के नजदीक सड़क का नारियल तोड़कर शुभारंभ करते हुए विजय प्रभाकर एवं विधायक कलसी के भाई अमृत कलसी व अन्य)

प्रभाकर ने बताया कि उनके इलाके में अचली गेट के नजदीक काफी लंबे समय से लोगों की मांग थी, कि शमशान घाट एवं अन्य कई जगह पर जाने के लिए सड़क न होने के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत लोगों को आ रही इस समस्या संबंधी विधायक कसी को अवगत करवाया तो तीन दिन में ही उक्त गली का निर्माण करवा लोगों को समस्या से निजात दिलवाई गई। उन्होंने कहा कि प्रधान संजीव का सुझाव बढ़िया है। वह जल्द विधायक कलसी से मिलकर शहर वासियों की समस्या से निजात लाने के सुझाव ध्यान में लाएगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *