बटाला ( आदर्श तुली/ सुमित नारंग)
नेहरू गेट में विनस्पीयर आईलैटस सेंटर का उद्घाटन काली द्वारा मंदिर के महंत शशि भूषण द्वारा किया गया उद्घाटन से पूर्व केंद्र के प्रमुख संस्थापक प्रमोद बब्बर के नेतृत्व में प्रिंसिपल राधिका बब्बर वह राजन बब्बर ने मुख्य अतिथि को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया उसके पश्चात आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया राधिका बब्बर ने कहा आज का युवा विदेश में जाकर अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जा रहे हैं और उसके लिए आइलेट्स में कोर्स करना बहुत जरूरी है उन्होंने आइलाइट्स के संबंध में उच्च शिक्षा देने के लिए केंद्र खोला है और बच्चों को उच्च शिक्षा देने का पूरा प्रयास करेंगे ताकि उनके जीवन के स्वप्न पूरे हो सके।
यहां पर समाजसेवक बंटी जमालिया, रिंपी महाजन,रूबल महाजन ,राजू बनिया, पदम कोहली आदि अन्य मौजूद रहे।