Sat. Jul 26th, 2025

अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से साबित हुई पंजाब सरकार — वालिया

हीरा वालिया ने कल बटाला में बेरहमी हुई हत्या से एक युवक की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया

गुुुुरदासपुर/ बटाला (आदर्श तुली/ सुमित नारंग)-

भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा वालिया ने कल बटाला में एक युवक की निर्मम हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि दिन-ब-दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था ने आम लोगों को चिंतित कर दिया है। हीरा वालिया ने आगे कहा कि यह पता चला है कि इस युवक की हत्या अन्य युवकों को नशा करने से रोकने के कारण हुई है, जिससे यह स्पष्ट है कि नशे के कारण प्रदेश का युवा भटक गया है और निर्दोष लोग इसका शिकार हो रहे हैं. परिणाम भुगत रहे  हैं।

पंजाब में रोजाना हो रही आपराधिक घटनाएं सरकार की कानून व्यवस्था पर उंगली उठा रही हैं, लेकिन पंजाब की कुंभ करनी सोई नींद मे सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. नशे के कारण कई युवा अपराध की राह पर चले जाते हैं और नशे की पूर्ति के लिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. आप सरकार के 2 साल के कार्यकाल में जहां आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, वहीं आए दिन गैंगस्टर लोगों को धमका रहे हैं और फिरौती की मांगे कर रहे हैं . जो कि बहुत गंभीर चिंता का विषय है पंजाब में नशे की बाढ़ आ गई है और कुंभकरणी नींद में प्रशासन सो रहा है और मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहा है. जिन माताओं के बेटे मर रहे हैं घर तबाह हो रहे हैं उन्हें नहीं देखा जा रहा। कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गयी है. प्रशासन और सरकार नशा रोकने में सिर्फ खानापूर्ति कर रही है और बड़े मगरमच्छों के हौंसले बुलंद हैं जो प्रशासन और सरकार की पहुंच से कोसों दूर हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार खोखली साबित हुई है। पूर्ण विफलता जिसके कारण पंजाब में हालात बदतर हो गए हैं, दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं। हीरा वालिया ने कहा कि बटाला में युवाओं की हत्या के विरोध में भाजपा जल्द ही कैंडल मार्च निकालेगी। इस मौके पर जिला प्रमुख रोशन लाल, शहरी मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, किसान मोर्चा पंजाब उपाध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह रंधावा, सह संयोजक पंजाब युवा मोर्चा नितिन शर्मा, सिविल लाइन मंडल अध्यक्ष अमनदीप सिंह, संदीप बावा, दीपक जोशी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *