Sun. Jul 27th, 2025

मेलबर्न (आजाद शर्मा)

पैसों के पीछ ना भागो, अपने बच्चों को संस्कार दे। बच्चों को मंदिर में जरूर लाएं, लेकिन उन्हें मर्यादा भी सीखानी है। मंदिर में आना है तो मर्यादा वाले कपड़े पहन कर आए। हमारे भगवान राम मर्यादा पुरषोत्तम है‌। यह शब्द श्री दुर्गा टेंपल (डीनसाइड) के पुजारी बनवारी लाल प्रसाद ने भगवान के गुणगान के दौरान संगत को कहे। उन्होंने कहा कि अगर आप पैसा कमाने के चक्कर में अपने बच्चों को संस्कार नहीं देंगे तो आपका इकट्ठा किया गया पैसा भी आपके बच्चे बर्बाद कर देंगे। अगर बच्चों को संस्कार देंगे तो आपके बच्चे एवं आपका भविष्य उज्जवल रहेगा। उन्होंने कहा कि भगवान के  समक्ष मर्यादा में रहकरसुंदर बनकर आए। उन्होंने बताया कि 31 मार्च को मंदिर में  होली का पर्व मनाया जा रहा है। आप सभी लोग होली पर्व में जरूर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed