पूर्व कैबिनेट मंत्री जत्थेदार सुच्चा सिंह लंगाह , पूर्व विधायक लखबीर सिंह लोधीनंगल, वरिष्ठ अकाली नेता एवं हलका इंचार्ज डेरा बाबा नानक रविकरण सिंह काहलों ने परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की
टारगेट पोस्ट गुरदासपुर ।
लोकसभा हलका गुरदासपुर के गांव फजलाबाद 60 साल से नंबरदार रहे एवं पूर्व मेंबर पंचायत एवं भलाई सेवा समिति के पूर्व प्रधान जरनैल सिंह की अंतिम रसम क्रिया एवं कीर्तन 31 मार्च दोपहर 12 से 1:00 गांव के गुरुद्वारा साहिब में होगा। यह जानकारी उनके भतीजे सरबजीत सिंह ने सांझा की। स्वर्गवासी जरनैल सिंह के दो बेटे झिर्मल सिंह और गुरविंदर सिंह है। वहीं जरनैल सिंह की मौत पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जत्थेदार सुच्चा सिंह लंगाह , पूर्व विधायक लखबीर सिंह लोधी नंगल, वरिष्ठ अकाली नेता एवं हलका इंचार्ज डेरा बाबा नानक रविकरण सिंह काहलों ने परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।