जितनी तेजी से पार्टी उभरी उतनी ही तेजी से बिखर रही
टारगेट पोस्ट, जालंधर।
लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में भाजपा दिन प्रतिदिन विपक्षी पार्टियों में सेंधमारी कर भाजपा को मजबूत किया जा रहा है। बुधवार दोपहर आम आदमी पार्टी से सांसद रिंकू आम आदमी पार्टी को छोड़ भाजपा ज्वाइन करने के तुरंत बाद ही जालंधर से मौजूदा विधायक शीतल अंगूराल भी आप छोड़ भाजपा में शामिल हुए। सांसद रिंकू लोकसभा में अकेले आम आदमी पार्टी के सांसद थे। रिंकू के भाजपा में शामिल होने से लोकसभा में आम आदमी पार्टी का फिलहाल कोई भी सांसद नहीं रहा। केंद्रीयमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दोनों नेताओं को पार्टीमें शामिल करवाया।