Fri. Jul 25th, 2025

बटाला (आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ चरणदीप बेदी)

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के प्रदेश युवा विंग अध्यक्ष मनजिंदर सिंह लालपुरिया का बटाला पहुंचने पर बटाला विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी की अध्यक्षता में आप वर्करों ने भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के वर्कर , नेतागण एवं कार्यक्रम में पहचे। वहीं, आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष विजय प्रभाकर की अध्यक्षता में राम नगर से करीब 100 कारो एवं 200 मोटरसाइकिलों का काफिला अरमान पैलेस में पहुंचा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनजिंदर सिंह ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल से डर गई है। देश की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है। उन्होंने कहा कि आप लोगों का हजारों की संख्या में पहुंचना इस बात का सबूत है कि हर वर्ग के लोग केजरीवाल की सोच के साथ जुड़े हुए हैं। विधायक कलसी ने प्रदेश अध्यक्ष मनजिंदर को विश्वास दिलाया की बटाला की जनता आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस उम्मीदवार को चुनाव में उतारेगी , उस उम्मीदवार को बटाला से भारी लीड से जीताकर भेजा जाएगा। वहीं विधायक कलसी एवं आप नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष मनजिंदर सिंह को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।  यहां पर मिट्ठू बाजवा, हरपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, नीरज कुमार ,गौरव, जितेंद्र कुमार सहित अन्य मजबूत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *