बटाला (आदर्श तुल्ली )
इंचार्ज महात्मा राकेश सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 9 बजे संत निरंकारी ब्रांच तारागढ़ में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया जा रहा है इसमे तीन ब्रांच भाग लेंगी ब्रांच बटाला, ब्रांच कलानौर, और ब्रांच तारागढ़ के बहन भाई और सेवा दल के भाई बहन ब्लड देकर के दान करेंगे: निरंकारी मिशन द्वारा पूरे भारत में ही हर साल अलग-अलग ब्रांचो में ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं अब तक निरंकारी मिशन 12 लाख ब्लड यूनिट डोनेट कर चुका है: 12000 के करीब कैंप लग चुके हैं ब्लड लेने के लिए सिविल हॉस्पिटल बटाला और गुरु नानक हॉस्पिटल अमृतसर की टीम ब्लड लेने आ रही है: सेठी के साथ बलजीत सिंह संयोजक गुरदासपुर, मुखी ब्रांच तारागढ़ महात्मा मनजीत सिंह और मुखी ब्रांच बटाला लखविंदर सिंह उपस्थित रहेंगे