गुरदासपुर /कलानौर — बेदी
एमचियूर पजाबं कैकिंग कोनंइग संगठन द्वारा रोपड़ जिले के गांव कटली रोपड़ हेड सतलुज दरिया में करवाए गए । इन मुकाबले में 12 जिलों के करीब 500 के करीब खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें गुरदासपुर जिले द्वारा गांव रोड खैहरा के रहने वाले पुनीत पाल सिंह ने काईकिंग और कानोंइग में कांस्य के तगमा जीता। वही रणजीत सिंह ने कांस्य के तगमा के साथ-साथ हाल में हुए ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मुकाबले में चांदी का तगमा भी जीता ।
यह मुकाबला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा सुखना झील में चंडीगढ़ में करवाए गए । जिसमें पूरे भारत की 21 यूनिवर्सिटी ने भाग लिया कोच अमनदीप सिंह खैहरा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि वह सख्त मेहनत जारी रखें और अपने भविष्य के टीच अब से ही तय करें और बताया कि पिछले 10 साल से सतं सीचेवाल वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर सफलतापूर्वक चल रहा है । जहां हर खिलाड़ी को मुफ्त में शिक्षा ले रहे हैं पेंडू क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल मुकाबले में बहुत काम मौके मिलते हैं जहां वह कौमी और कोमंतरी पधर पर जा सकें और यह जतनशील रहते हैं और इन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका मुहेया करवाई जाए उन्होंने हमेशा कोशिश कर रहे हैं कि बच्चों को अब से अंतरराष्ट्रीय पधर की तैयारी के लिए मुकाम दिया जाए ता जो बच्चों के भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार हो सके। उन्होंने पंजाब के लोगों को यह बात जानू करवाई की जह सेंटर सिखलाई प्राप्त करने वाले खिलाड़ी नेशनल में अंतरराष्ट्रीय पधर पर मुकाबला में हिस्सा ले चुके हैं और कई मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं।