– केजरीवाल की याचिका खारिज होने पर केजरीवाल इस्तीफा दे:- हीरा वालिया
बटाला ( आदर्श तुली / सुमित नारंग)
भारतीय जनता पार्टी द्वारा कपूरी गेट चौक बटाला जिला अध्यक्ष हीरा वालिया की अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर का जन्म दिवस कार्यक्रम बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर व प्रणाम करके धूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता ने भाग लिया। भाजपा जिलाध्यक्ष हीरा वालिया ने कहा कि हम सब को बाबा साहब अंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ना सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया, उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें सभी वर्गों को समानता का भाव मिले। अंतिम में उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में केजरीवाल द्वारा जो याचिका दायर की गई थी वह खारिज की गई है। याचिका खारिज होने पर हीरा वालिया ने कहा कि केजरीवाल अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए अब उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। इस मौके पर जिला महामंत्री रोशन लाल, शहरी मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा,शहरी मंडल अध्यक्ष एससी मोर्चा शमी भट्टी, मंडल महामंत्री अनिल भट्टी, मंडल अध्यक्ष उमरपुर दीपक जोशी मंडल अध्यक्ष चंद्र नगर अमनदीप सिंह, महामंत्री अमृतपाल सिंह, युवा मोर्चा जिला प्रधान डिंपल महाजन,महामंत्री श्रीकांत शर्मा, सोशल मीडिया जिला इंचार्ज रोहित शैली, जिला उपाध्यक्ष अश्विनी महाजन जिला कोषाध्यक्ष भवानी सनन, माइनॉरिटी मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मट्टू, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राधा रानी, ज्ञानचंद वा अन्य मौजूद थे।