मेलबर्न / पंजाब (आजाद शर्मा)
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पंजाब में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कुछ सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतार दिए हैं। हम बात कर रहे हैं लोकसभा हलका गुरदासपुर की। इस लोकसभा हल्के में भाजपा ने पूर्व विधायक दिनेश सिंह बब्बू को उम्मीदवार उतारा। भाजपा के बाद अकाली दल ने भी पूर्व शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस और आप भी जल्द ही अपना उम्मीदवार उतार सकती है। भाजपा – अकाली दल दोनों ने बड़ी सूझबूझ के साथ अपने-अपने दमदार उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं।
सूत्र बताते हैं कि आम आदमी पार्टी बटाला के विधायक शैरी कलसी को लोकसभा गुरदासपुर का उम्मीदवार ऐलान सकती है। बता दें कि बटाला से विधायक शैरी कलसी एक युवा विधायक है। युवाओं में भी विधायक कलसी का काफी दिन प्रतिदिन करेज बढ़ रहा है। पार्टी के वफादार नेता के तौर पर जाने जाते हैं। वहीं उन्होंने विधानसभा चुनाव में बटाला से अब तक की रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है।
वही बात करें कांग्रेस की तो गुरदासपुर लोकसभा हल्के में पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा , पूर्व कैबिनेट मंत्री तृप्ति राजेंद्र सिंह बाजवा एवं गुरदासपुर से विधायक बरिंदर मीत सिंह पाहड़ा के नाम की चर्चाएं सामने आ रहा है। सूत्रों अनुसार कांग्रेस हाई कमान गुरदासपुर से विधायक बरिंद्र मीत सिंह पर दांव खेल सकती है। क्योंकि पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा विधानसभा चुनाव में महज 500 वोटो से जीते थे। इसके अलावा पूर्व मंत्री तृप्ति बाजवा के हलके के लोग कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में जा रहे हैं । गुरदासपुर विधायक पाहड़ा का अपने इलाके में काफी असर रसूख है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी अन्य पार्टियों की तरह गुटबाजी को बढ़ावा ना मिले। इसे लेकर विधायक पाहड़ा को गुरदासपुर से उम्मीदवार बना सकती है।