गुरदासपुर/ बटाला ( आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
बटाला में दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी मजबूत होती जा रही है। इसका मुख्य कारण बटाला से विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी की परछाई कहे जाते युवा विंग गुरदासपुर के जिला उपाध्यक्ष विजय प्रभाकर है।
रविवार देर रात को बटाला कांग्रेस को उस समय सियासी झटका लगा ,जब विधायक कलसी की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 31 के टकसाली कांग्रेसी परिवार कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। बटाला में विधायक कलसी के नेतृत्व में करवाए जा रहे विकास से हर वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं। हर एक व्यक्ति विधायक एवं उनकी लीडरशिप से सीधा संपर्क बना सकता है। विजय प्रभाकर के आम आदमी पार्टी में आने से बटाला में आम आदमी पार्टी को मजबूती मिली है। विजय प्रभाकर हर एक साथी के सुख-दुख में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। आम आदमी पार्टी में शामिल हुए जगदीश कुमार, कुलदीप कुमार ,दर्शन कुमार ने कहा की विजय प्रभाकर उनके सुख-दुख के साथी है ।
विधायक कलसी जमीन से जुड़े हुए नेता है। पार्टी में शामिल होने दौरान हमें ऐसा महसूस हो रहा है कि हम लोग विधायक कलसी का परिवार है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विजय प्रभाकर ने कहा की लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर एवं विधायक कलसी द्वारा बटाला के करवाए जा रहे विकास को देख हर एक वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज उनके द्वारा आयोजित एक मीटिंग में विधायक कलसी की अध्यक्षता में कई टकसाली परिवार कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
विधायक कलसी ने डिंपल शर्मा, संदीप कुमार, रिंकू प्रभाकर, बिट्टू, राहुल, विकास कुमार, दीपक कुमार जितेंद्र शर्मा को पार्टी का सिरोपा डालकर पार्टी में शामिल किया।