एवंटारगेट पोस्ट मेलबॉर्न।
मंगलवार सुबह से ही श्री दुर्गा टेंपल में श्री दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं का तांता लगा । इस दौरान लोगों ने मंदिर में कंजक पूजन एवं महामाई की पूजा अर्चना कर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर के पुजारी बनवारी प्रसाद शास्त्री ने बताया कि श्री दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर में आकर नतमस्तक होकर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में मंदिर कमेटी की तरफ से श्री रामचरितमानस पाठ रखवाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु मंदिर में आकर श्री रामचरितमानस का गुणगान कर अपने जीवन को सफल बनाए।