टारगेट पोस्ट मेलबर्न/ पंजाब
लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से मंगलवार को चार उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। टारगेट पोस्ट ने 2 दिन पहले ही गुरदासपुर लोकसभा के लिए बटाला से विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी को उम्मीदवार बनाने की खबर प्रकाशित की थी।
मंगलवार को टारगेट पोस्ट की तरफ से लगाई गई खबर पर उस समय मोहर लगी जब आम आदमी पार्टी ने गुरदासपुर लोकसभा उम्मीदवार के लिए बटाला विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी के नाम की घोषणा की। वहीं, कलसी के नाम की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में खुशी वाला माहौल देखने को मिल रहा है।
उनके समर्थकों की तरफ से सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाई दी जा रही है। बता दे कि इस लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने दिनेश सिंह बबू अकाली दल ने पूर्व मंत्री दलजीत चीमा को चुनाव मैदान में उतारा है। फिलहाल कांग्रेस के उम्मीदवार के नाम की घोषणा रह चुकी है।