पंजाब/बटाला ( आदर्श तुली/चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में बटाला में अयोध्या नगरी जैसा राममय वाला दृश्य देखने को मिला।
इस पावन पर्व को हर एक बटाला वासी ने बड़ी ही श्रद्धा एवं खुशी के साथ मनाया।
राम भक्तों ने जगह-जगह पर संगतों के लिए विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया।
वही बात करें बटाला के धार्मिक सामाजिक व राजनीतिक संगठनों की तो इन संगठनों ने भी श्री रामनवमी को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने की तैयारीयां की। न्यू एकता क्लब की तरफ से बटाला की पुरानी दाना मंडी में हवन यज्ञ के साथ मुंबई से शोभा यात्रा के लिए मंडली का आयोजन किया गया था।
वहीं, शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा का आयोजन भी किया गया नींव वेलफेयर सोसाइटी ने भी शोभायात्रा के लिए कई तरह के प्रबंध किए थे। इस दौरान सभी राम भक्तों ने सिर पर पगड़िया पहनकर भगवान राम के भजनों पर नाच कर खुशी मनाई। इस दौरान बटाला से आप विधायक एवं गुरदासपुर लोकसभा से उम्मीदवार अमन शेर सिंह शैरी कलसी अपने साथियों के साथ , भाजपा उम्मीदवार दिनेश सिंह बब्बू, अकाली उम्मीदवार दलजीत चीमा अपने साथियों के साथ शोभायात्रा में पहुंच कर अपनी हाजिरी लगाई। जय श्री राम के जयकारों आकाश गूंज उठा।