Sun. Jul 27th, 2025

*29 अप्रैल को भव्य समारोह में अवतरण दिवस का आयोजन किया जाएगा *

टारगेट पोस्ट नई दिल्ली/ श्री गंगानगर,

संत श्री आशारामजी के अवतरण दिवस को विश्व सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का शुभारंभ हुआ । श्री गंगानगर में हरि नाम संकीर्तन विशाल यात्रा निकाली गई। यात्रा का शहर में अनेकों जगह फूलों की बारिश कर हलवा, लड्डू, बर्फी,नमकीन, छोले चावल,फल,शरबत, मेवा दूध आदि से स्वागत किया गया।

पुरानी आबादी टावर के नजदीक से शुरू होकर यात्रा भरत नगर, बालाजी हनुमान मंदिर, उदाराम चौक, लीला चौक, बाबारामदेव मन्दिर, कुंज विहार, अम्बिका सिटी, अम्बिका एनक्लेव प्रथम,पंजाबी सिटी, रमेश चौक, गुरुनानक चौक, सेतिया कॉलोनी, शीतला माता वातिका, गांधी चौक होते हुए बापू जी आश्रम गोशाला पर सत्संग आरती की गई। संत श्री आशारामजी की शिक्षाओं का प्रचार करते हुए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने सुसज्जित वाहन यात्रा में और पैदल चल भजनो पर झूमते नाचते हुए शहर में लगभग 16 किo मीo लंबी सूप्रचार यात्रा निकाली ।
श्री योग वेदांत सेवा समिति – महिला उत्थान मंडल प्रवक्ता के अनुसार, “आज की विशाल यात्रा भक्ति ,सेवा, गुरु के प्रति समर्पण,साधकों के अनुशासनात्मक संगठन वा सेवा भाव का परिचय समाज को हुआ। सभी श्रद्धालुओं ने बापू जी के प्रेम, करुणा और निःस्वार्थ सेवा के विचारों को फैलाने का संकल्प लिया। श्री गंगानगर के जनमानस द्वारा दिखाया गया उत्साह और स्वागत हमारे समाज के लिए भी गर्व की बात है।”

आज आरंभ हुए आयोजन की पूर्णाहुति एक हफ्ते तक विभिन्न रूपों में विश्व सेवा करते हुए 29 अप्रैल बापूजी के अवतरण दिवस के दिन सेवा समारोह सवरूप में आश्रम प्रांगण श्री कृष्ण गौशाला में महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।  यात्रा का समापन आश्रम में सामूहिक भोजन प्रसाद के साथ हुआ ।जहां सभी श्रद्धालुओं ने एक साथ भोजन किया और अवसर की प्रसन्नता को साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *