Tue. Jul 29th, 2025

टारगेट पोस्ट, पंजाब।

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा रामवाड़ा मंदिर रईया में तीन दिवसीय सुन्दर काण्ड कथा का आयोजन किया गया। जिसमे सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री गरिमा भारती जी ने तीसरे दिन की कथा का वाचन करते हुए कहा कि हनुमान जी के द्वारा मां सीता जी की खोज मे की गई यात्रा को गो स्वामी तुलसी दास जी ने सुंदर कांड का नाम दिया।

इस दिन के प्रसंग में साध्वी जी ने विभीषण जी और हनुमान जी के संवाद का वर्णन करते हुए बताया कि जब हनुमान जी ने राम चंद्र जी की महिमा सुना कर अपना परिचय राम भक्त के रूप में दिया , जिसे सुन कर विभीषण जी का मन पुलकित हो गया तो उस समय उन्होंने हनुमान जी को कहा ‚” अब मोहि भा भरोस हनुमंता बिनु हरि कृपा मिलहिं नहिं संता ” अर्थात अब मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है कि मुझ पर राम जी की कृपा हो गई है क्यूंकि हरि की कृपा के बिना संत नहीं मिलते। हमारे ग्रंथ भी प्रमाण देते हैं कि पूर्ण संत का जीवन में मिल जाना ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा होती है क्योंकि एक पूर्ण संत ही हमे ब्रह्म ज्ञान प्रदान कर ईश्वर को मिला सकता है।
क्योंकि ईश्वर को दिव्य दृष्टि द्वारा अपने घट में देखने की ब्रह्म ज्ञान ही एक मात्र शाश्वत विधि है, जो केवल पूर्ण गुरु ही प्रदान कर सकता है।

साध्वी जी ने बताया कि आज सर्व श्री आशुतोष महाराज जी जन जन तक इसी ब्रह्म ज्ञान को प्रदान कर ईश्वर दर्शन करवा रहे हैं। कथा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि श्री राम जी ने समस्त वानर सेना के माध्यम से समुद्र पर बने सेतु को पार कर लंका पर चढ़ाई की और रावण का वध करके अधर्म का अंत कर धर्म की स्थापना का ध्वज फहराया।

कथा में विशेष रूप से अतिथि स.दलबीर सिंह टोंग (M.L.A बाबा बकाला साहिब) , स.मनजीत सिंह मन्ना(पूर्व M.L.A एवं लोक सभा उम्मीदवार भाजपा हल्का खडूर साहिब) , स. हरदीप सिंह गिल (हल्का प्रभारी जंडियाला गुरु भाजपा) , स.कुलबीर सिंह(जनरल सचिव युवा पंजाब,भाजपा) श्री सुरिंदर कुमार(उप प्रधान रामवाड़ा मंदिर रईया), राजेश टांगरी (मंडल प्रधान रईया भाजपा) श्री नरेश कुमार बियास उपस्थित रहे।
स्वामी रंजीतानंद जी एवं साध्वी संदीप भारती जी ने कथा पधारे सभी भक्त जनों का स्वागत एवं धन्यवाद किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed