ऑस्ट्रेलिया में सबसे विशाल स्तर पर मनाया जाएगा भगवान हनुमान जन्मोत्सव, सभी पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर बने पुण्य के भागी — मित्तल भाई रूपारेलिया
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
भगवान हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 27 अप्रैल दिन शनिवार दोपहर 3:00 बजे स्थानीय वेस्ट गेट इंडोर स्पोर्ट्स 61 दोहरीटस रोड, अल्टोना नॉर्थ विक्टोरिया 3025 में बड़े ही हर्षोल्लास एवं विधि पूर्वक से मनाया जाएगा।
यह जानकारी धर्मा और राघा सुंदरकांड परिवार के मुख्य सेवादर मित्तल भाई रूपारेलिया ने टारगेट पोस्ट के साथ विशेष बातचीत दौरन दी। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से पिछले 15 सालों से भगवान ( दादा) हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में हर साल बड़ी ही धूम-धाम से एवं विधि पूर्वक श्री सुंदरकांड का पाठ कर मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि 16 साल की शुरुआत 27 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 3:00 बजे स्थानीय वेस्ट गेट इंडोर स्पोर्ट्स 61 दोहरीटस रोड, अल्टोना नॉर्थ विक्टोरिया 3025 में एक विशाल धार्मिक कार्यक्रम करवायाा जा रहा है। उन्होंनेे बताया भगवान हनुमान को 56 तरह के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।
बच्चोंं के लिए गेम्स सेंक्शन का प्रबंध किया गया है। कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रगीत होगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार के दिन उन्होंनेेेे अपने परिजनों एवं रिश्तेेेेदारों सहित अपनेेेे घर में हवन यज्ञ एवं पूजा अर्चना कर भगवान हनुमान जन्मोत्सव मनाया।
उन्होंनेेे सभी से अपील की, कि इस पावन धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान कााा आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने। बता दें कि मित्तल भाई रूपारेलिया अपने संस्थान की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग राज्यों में लोगों के घरों में जाकर निशुल्क श्री सुंदरकांड पाठ कर सेवा निभा रहे हैं।