Fri. Apr 4th, 2025

 

टारगेट पोस्ट, बेंगलुरु: 23

भगवान हनुमान जन्मोत्सव पर पूज्य बापूजी के साधकों ने संत श्री आशारामजी आश्रम ट्रस्ट द्वारा आंजनेय स्वामी देवस्थान, मैसूर बैंक सर्किल, नागरथपेट, बेंगलुरु में छाछ व शरबत का नि:शुल्क वितरण के साथ बापूजी के 88वें अवतरण दिवस के आगमन का शुभ संदेश दिया।


संत श्री आशारामजी आश्रम ट्रस्ट के प्रतिनिधि व बेंगलुरु आश्रम संचालक कृष्णा भाई ने बताया कि- हमारे बापूजी कभी अपना जन्मदिन खुद नहीं मनाते बल्कि उनके शिष्य इस दिन को ‘विश्व सेवा-सत्संग दिवस’ के रूप में सम्पूर्ण भारत भर में हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। उनका सदैव यह सिद्धांत रहा है की- ‘बहुजनहिताय- बहुजनसुखाये’ इस भावना को लेकर समाज की सेवा करें और एक ही परमात्मा सब के हृदय में आत्मा रूप से व्याप रहा है, ऐसी शुभ दृष्टि रख कर सबका मंगल सबका भला चाहें..!

मंगलवार को बेंगलुरु के सिटी मार्किट के इस मंदिर में जनता-जनार्दन को सूर्य की तपती धूप में ठंडी- मीठी शरबत व छाछ पिलाई गई तथा इसके साथ पूज्य बापूजी की मधुर वाणी से ओत- प्रोत मासिक पत्रिका- ऋषि प्रसाद देकर तृप्ति व संतुष्टि का अनुभव किया तथा उनके साधक जन्मोत्सव के निमित्त बापूजी की निर्दोषता को प्रकट करते हुए तन-मन-धन से विभिन्न सेवा कार्यों में उत्साह से लगे हुए हैं। आगे उन्होंने बताया की- पूज्य बापूजी के 88वें अवतरण दिवस के निमित्त 28 अप्रैल 2024 (रविवार) को आश्रम में दोपहर 10 बजे से जन्मोत्सव कार्यक्रम तथा साध्वी सुशीला बहन के सत्संग का भी आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *