बिट्टू का ऐलान– साथियों से विचार विमर्श कर जल्द करूंगा राजनीतिक पार्टी जॉइन, बिट्टू के इस्तीफे से अकाली दल की खिसकी सियासी जमीन
सूत्र –आम आदमी पार्टी के संपर्क में बलबीर बिट्टू, मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान करवा सकते पार्टी जॉइन !
बटाला (आदर्श तुली / चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
बटाला में अकाली दल को सियासी झटका लगा। जब अकाली दल के पूर्व जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह बिट्टू ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल को अपना इस्तीफा भेजा।
पूर्व प्रधान बिट्टू ने भावुक होते हए कहा कि उनके पिता ने पार्टी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ कई बार जेले काटी थी। 1985 में पार्टी के चुनाव चिन्ह पर विधायक का चुनाव लड़ा। उन्हें गोलियां मारकर शहीद कर दिया गया।
जिन लोगों ने सारी जिंदगी पार्टी का विरोध किया उन्हें पार्टी में इंचार्ज बनाया जा रहा है। बिट्टू ने कहा कि उन्होंने पार्टी की सदा सेवा की है। पार्टी की गलत नीतियों से तंग आकर पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने साथियों से बातचीत कर जल्द ही नई राजनीतिक पार्टी में पारी शुरू की जाएगी। बिट्टू का अकाली दल छोड़ने से जिले में अकाली दल को बहुत बड़ा नुकसान होगा।