मेलबर्न (आजाद शर्मा)
विदेशी धरती पर भरतीयों ने खेल के मैदान में बल्ले बल्ले करवाई। विक्टोरिया हॉकी लीग – 3 टूर्नामेंट में ओजी पंजाबी हॉकी क्लब ने मेल्टन हॉकी क्लब को 2-1 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है। ओजी पंजाबी हॉकी क्लब ने अब तक लगातार चौथी जीत दर्ज करने में सफल हुई है।
पिछले साल भी ओजी पंजाबी हॉकी क्लब ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम दर्ज कर चुकी है।मिली जानकारी अनुसार विक्टोरिया हॉकी लीग – 3 टूर्नामेंट अप्रैल से शुरू होकर सितंबर में समाप्त होगा। हर टीम करीब 18 मैचेस में भाग लेगी। इस टूर्नामेंट में 7 टीमों के खिलाड़ी अपना-अपना जौहर दिखाएंगी। यहां पर परमिंदर, अमरिंदर पाल, मनप्रीत, कमल संधू, परमजीत, विक्रम व अन्य मौजूद रहे।