टारगेट पोस्ट, मेलबर्न/ पंजाब
लोकसभा हलका गुरदासपुर के बटाला में भाजपा को आने वाले दिनों में भारी सियासी झटका लग सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विपक्षी दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा भाजपा के वरिष्ठ चेहरे को कांग्रेस में शामिल करवा सकते हैं।
सूत्रों की माने तो अगर प्रताप बाजवा उक्त भाजपा नेता को कांग्रेस में शामिल करवा लेते हैं तो गुरदासपुर सीट के साथ-साथ होशियारपुर सीट पर भी भाजपा के लिए एक नई चुनौती उभर कर सामने आ सकती है।
सूत्र बताते हैं कि उक्त भाजपा नेता ने पार्टी की मजबूती के लिए काफी काम किया है । जिसके परिणाम भाजपा को प्रदेश स्तरीय निगम में काबिज होने का अवसर भी प्राप्त हुआ था। अब देखना होगा कि पंजाब में बैठी भाजपा हाई कमान उक्त नेता को भाजपा में स्थिर रख पाती है या नहीं यह तो समय ही बताएगा।