बटाला जालंधर एवं लुधियाना क्षेत्रों की जनसभाओं का नाम शामिल, मुख्यमंत्री योगी की कार्यशाली से पंजाब के लोग प्रभावित, मुख्यमंत्री योगी का दौरा बदल सकता पंजाब के समीकरण !
पंजाब/बटाला( चरणदीप बेदी/ आदर्श तुली)
भारत के सबसे क्राइम गतिविधियों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में नकेल कसने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पंजाब में होने वाली जनसभाओं को संबोधन के लिए बीजेपी पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने पत्र लिखकर समय मांगा है। उत्तर प्रदेश के समाजविरोधी अंसरों में योगी आदित्यनाथ का खौफ देश की जनता की जुबान की चर्चा बना हुआ है
जाखड़ ने पत्र में बटाला, लुधियाना और जालंधर के लिए खासकर समय मांगा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपकी कार्यशाली से पंजाब के लोग काफी प्रभावित है। अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पंजाब लोकसभा चुनाव में आते हैं तो पंजाब भाजपा को काफी बल मिलेगा एवं चुनाव की समीकरणों पर भारी असर पड़ेगा।