बटाला ( चरणदीप बेदी/ आदर्श तुली/ सुमित नारंग)
बटाला के खजूरी गेट वाल्मीकि मोहल्ला वार्ड नंबर 36 के आम आदमी पार्टी के इंचार्ज विवेक सोंधी की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
मीटिंग में लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर बटाला विधायक एवं लोकसभा उम्मीदवार अमन शेर सिंह शैरी कलसी ने शिरकत की।
विधायक कलसी ने लोगों को बटालामें हो रहे विकास कार्यों संबंधी अवगत करवाया। उन्होंने लोगों से अपील की वह इस लोकसभा चनाव में उन्हें एवं पंजाब की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी को वोट देकर सफल बनाएं।
उन्होंने कहा कि पंजाब का विकास सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी कर सकती है। यहां पर कुलदीप नाहर, अशोक कल्याण, तरुण चीमा, मैनेजर अत्तर सिंह, विजय त्रेहन, नवीन कल्याण, ऋषि, रमन मट्टू, विनय कुमार, कुणाल, पारस, लकी व अन्य मौजूद रहे।