Wed. Jul 23rd, 2025

 

चंडीगढ़/ बटाला ( चरणदीप बेदी / राज शर्मा)

राष्ट्रीय कोच दर्शन लाल और सपोर्टस महासचिव चंडीगढ़ के साथ विजेता टीम के पहलवान
बटाला के जमपल 19 वर्षीय युवा पहलवान ने चंडीगढ़ केसरी का खिताब जीत कर जहां बटाला शहर का नाम रोशन किया। वहीं भनोट परिवार के पुश्तैनी खेल में भी चार चांद लगा दिए।

(राष्ट्रीय कोच दर्शन लाल और सपोर्टस महासचिव चंडीगढ़ के साथ विजेता टीम के पहलवान)

यहां यह काबले गौर है कि कपिल के दादा स्वर्गीय रतन पहलवान बटाला मेंअपने समय के नामवर पहलवानों में से एक थे।  जिनकी जिला गुरदासपुर में तूती बोलती थी। इसके ताया नरेश भनोट बॉडी बिल्डिंग में नॉर्थ इंडिया का खींताब जीत चुके हैं।  वही इसके पिता मुकेश भनोट राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती खेलते हुए इन दिनों चंडीगढ़ पुलिस में घोड़सवार पुलिस के इंचार्ज के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । जिन के नेतृत्व में कुश्ती के क्षेत्र में कपिल नित्य नय खीताब अपने नाम कर रहा है इससे पूर्व वह फेडरेशन कप ऑफ़ इंडिया में 2022 में सिल्वर मेडल भी जीत चुका है । कपिल का बड़ा भाई निखिल भनोट भी कनाडा में अपनी हायर एजुकेशन के दौरान टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीत चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *