मेलबर्न (आजाद शर्मा)
मेलबर्न के हंटिंगलेन में स्थित संकट मोचन मंदिर में महामाई की चौंकी बड़ी ही श्रद्धा एवं विधिपूर्वक से करवाई गई। इस अवसर पर भारत के प्रसिद्ध गायक फिरोज खान और उनके साथ गोल्डी लाडला मंदिर में नतमस्तक हुए।
मिली जानकारी अनुसार मेलबर्न के बंसल इमीग्रेशन के मालिक अरुण बंसल की तरफ से मंदिर में महामाई की चौंकी करवाई गई। उनके द्वारा आयोजित महामाई की चौकी में प्रसिद्ध गायक फिरोज खान कृष्णा तेरी मुरली ते भला कौन नी नचदा और मां के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।
संगत महामाई के गुणगान एवं भजन कीर्तन सुन निहाल हुए। श्रद्धालुओं की तरफ से महामाई के जयकारों से मेलबर्न गूंज उठा। संगत के लिए विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के लंगर का प्रबंध किया गया।
यहां पर सूरज हांडा, रवि शर्मा, मालती हांडा, सतीश गोसाई, गौरव ,पंडित विकास, दीप चौधरी, विकास भारद्वाज, राजेश धीर, पंकज धीर, शिवास हांडा, लकी शर्मा, अंकुश व अन्य मौजूद रहे।