बटाला(आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)
शनि मंदिर ट्रस्ट (बटाला) की ओर से श्री शनि देव महाराज की जयंती शनि मंदिर धरमपुरा कॉलोनी में धूमधाम से मनाई गई।
धार्मिक कार्यक्रम सुबह से शुरू हुआ सबसे प्रथम सुबह 4 बजे शनि देवता की पूजा अर्चना से शुरू होकर रात्रि देर तक चलता रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष शिव सानन ने बताया सुबह 4 बजे श्री शनि देव महाराज की मूर्ति का स्नान करवाया गया एवं पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।
दोपहर के समय मंदिर के भजन मंडली द्वारा शनि देव महाराज , भगवान शिव शंकर, महामाई के नाम पर भजन का गुणगान किया गया।
सुबह से लेकर ट्रस्ट की ओर से लंगर शुरू किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा पूरा दिन शनि देवता के दर्शनों के लिए श्रद्धालु भक्त लंबी-लंबी कारों में अपनी बारी का इंतजार करते हुए श्री शनि देव महाराज के चरणों में नमस्तक हुए मंदिर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कस्तूरी लाल सेठ, गुड्डू सेठ, गुलशन मार्बल, अकाली दल के हलका इंचार्ज नरेश महाजन, अकाली नेता अंशु होंडा के अलावा शहर के गणमान्य लोग मंदिर में शनि देव महाराज की मूर्ति के समक्ष नमस्तक हुए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।
धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन मंदिर की ट्रस्ट की कमेटी सदस्यों द्वारा पूरे श्रद्धापूर्वक ढंग से आयोजन किया गया। यहां पर शनि मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष शिव सानन, प्रधान पवन कुमार धई साहब, कोषाध्यक्ष विनय बंसल, महासचिव नरेश महाजन, विकास सानन, अजय सनन , सुनील जुम्मन , कृपाल सिंह , धर्मवीर शर्मा, हरीश शर्मा, हरीश अरोड़ा, कमल शर्मा, रविंद्र शर्मा, गुलशन मार्बल, राजन शर्मा, राम मल्होत्रा, धर्मपाल चौहान, नंदा, अंकित अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, व अन्य मौजूद रहे।