गुरदासपुर/कलानौर ( वरिदर बेदी)
समाज सेवा के क्षेत्र में अपने योगदान समेत 24 घंटे खून दान की निस्वार्थ सेवाएं में मुहैया करवाते आ रही सामाजिक गतिविधियों सेवा सोसायटी कलानौर और ब्लड डोनर्स समिति गुरदासपुर द्वारा 16 जून को खत्री भवन में 122 वा खून दान कैंप लगाया जा रहा है। प्रबंधों के संबंधी स्थानिक कस्बे के सामाजिक गतिविधियों सेवा सोसायटी रजिस्टर्ड के पदाधिकारियों की मीटिंग महादेव फर्नीचर हाउस में आयोजित हुई ।
जानकारी देते हुए सामाजिक गतिविधियों सेवा सुसाईटी के नुमाइंदे एक्शीन बलदेव सिंह बाजवा व कोर कमेटी के मेंबर सुखविंदर सिंह मल्ली ने बताया कि ब्लड डोनेट समिति के दसवें स्थापना दिवस को समर्पित ब्लड डोनर्स सुसाईटी गुरदासपुर व सामाजिक गतिविधियों सेवा सुसाईटी कलानौर द्वारा संयुक्त उपराले तहत 16 जून को खत्री भवन नजदीक पुलिस लाइन गुरदासपुर में सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 तक 122 वा का खूनदान कैंप लगाया जा रहा है उन्होंने बताया कि इस समागम के दौरान अलग-अलग समाजसेवी कामों में योगदान डालने वाली सखसीयतो का सम्मान भी किया जाएगा इस मौके पर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह काहलो , प्रिंसिपल दलजीत सिंह पटियालिया, हर कमल सिंह रंधावा, गुरविंदर सिंह मणि, काका महादेव, रजनीश शर्मा नोनी, अजीत सिंह खोखर ,प्रदीप बल्होत्रा अंकुश सोई, रोहित वर्मा, राजन शर्मा, जसदीप सिंह दियो, दलजीत सिंह काहलो, अमित वोहरा, महेंद्र जोशी, साभी अग्रवाल, धर्म सिंह बक्शीवाल ,मेजर सिंह, सतनाम सिंह वाहला ,कुलदीप सिंह पुरेवाल, गुरशरणजीत सिंह पुरेवाल आदि उपस्थित थे