गुरदासपुर /कलानौर (वरिदर बेदी )
नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने में कामयाब हो गए दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन ने भी जोड़-तोड़ से सरकार बनाने का पूरा जोर लगाया था परंतु इसमें कामयाबी नहीं हो सकी ।
बीते कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ समागम के बाद कलानौर में भाजपा वर्करों द्वारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में कलानौर में लड्डू बांट भंगड़ा डालकर खुशी मनाई । भाजपा वर्करों द्वारा लोगों को नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई भी दी गई। इस मौके पर बीजेपी आगू गगनदीप सिंह गग्गू, नरेंद्र विज,जनक राज खुल्लर, प्रदीप बलहोत्रा अंकुश सोई ,जितेंद्र कालिया, दीपक, पवन कुमार, तरसेम पाल अबरोल, केवल कृष्ण ,मनीष, महेंद्र अग्रवाल, आदि उपस्थित थे