Wed. Jan 21st, 2026

 

श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति का दिलाया जाएगा संकल्प

याद दिलाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का इतिहास, बताई जाएंगी पूर्वजों की गाथाएं

वृंदावन (मनोज चौधरी  :

श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए बुधवार को वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद प्रकरण के हिंदू पक्षकार एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने की अगुवाई में प्रेम मंदिर चिंतामणि कुंज से इस्कॉन मंदिर तक श्रीकृष्ण जन्म भूमि की मुक्ति के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति ज्योति यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में साधु संत और देश भर से आए श्रद्धालु शामिल हुए। न्याय करो, अधिकार दो, जन्मभूमि लौटा दो का जयघोष भी बुलंद हुआ और नारा दिया कि आ गए अवध बिहारी और अब आएंगे कृष्ण मुरारी।


श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह एडवकोट इस मौके पर बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति ज्योति यात्रा देश भर में निकाली जाएगी, जो हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध धर्म के अनुयायियों के प्रत्येक घर और परिवार तक पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से लोगों को श्रीकृष्ण जन्मभूमि का इतिहास बताया जाएगा और उन्हें उनके पूर्वजों की गाथाएं याद दिलाई जाएंगी, जिन्होंने मुगल आक्रांताओं के दौर में सनातन धर्म की रक्षा के लिए असहनीय कष्ट सहन किए।

किस प्रकार हमारे अस्तित्व को मिटाने के लिए आतताइयों ने पूर्वजों पर अत्याचार किए और किस तरह मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई गईं, यह भी समाज के सामने रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भी सनातन को नष्ट करने के लिए सुनियोजित तरीके से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में श्रीकृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए चलाए जा रहे आंदोलन से समाज को जोड़ा जाएगा और उन्हें इस संकल्प का सहभागी बनाया जाएगा। पीपाद्वाराचार्य बलराम दास जी महाराज ने यात्रा की अध्यक्षता करते हुए कहा है, भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि की मुक्ति होने तक ये ज्योति पूरे देश भर में जलती रहेगी।

उन्होंने हिंदुओं से आंदोलन का समर्थन किए जाने की मांग करते हुए कहा कि हम सब महेंद्र प्रताप सिंह के साथ हैं। चिंतामणि कुंज के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉक्टर आदित्यानंद जी महाराज ने कहा इस यात्रा से हिंदुओं में जागरूकता आएगी और श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति सुनिश्चित होगी। सनातन भारतीय संस्कृति जागरण मंच के अध्यक्ष एवं सनातन अध्यात्म योगपीठ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री कृष्णानंद जी महाराज ने कहा कि वृंदावन से आज महेंद्र प्रताप सिंह ने जो ज्योति श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए जलाई है उसे देश का कोई भी हिंदू नहीं बुझने देगा तब तक भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य स्थल ( मूल गर्भ गृह स्थल) मुक्त नहीं होगा। पद्मश्री डॉक्टर लक्ष्मी गौतम ने कहा कि इस ज्योति को जलाए रखना मातृशक्ति का दायित्व है और उन्होंने भरोसा जताया कि देश की मातृशक्ति सनातन की रक्षा के लिए यह कार्य करेगी। संत वेदांती जी महाराज ने आह्वान किया कि जन्मभूमि को मुक्त कराने में यह ज्योति मील का पत्थर साबित होगी। ज्योतिषाचार्य डॉ रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमको अपने आराध्य की प्राकट्य स्थल को मुक्त कराने के लिए घर घर ज्योति जले। संत श्यामानंद जी महाराज ने कहा है कि इस ज्योति को लेकर हम घर घर तक जाएंगे। हिंदुओं को जगाएंगे और मंदिर का निर्माण कराएंगे। देवानंद जी महाराज, डॉक्टर राम, संत रामदास जी महाराज, ईश्वर चंद्र रावत ने भी श्रीकृष्ण ज्योति यात्रा को संबोधित किया। यात्रा में हजारों की संख्या में साधु संत और लोग शामिल हुए।

———————————-

ये गूंजे यात्रा में नारे

न्याय करो
अधिकार दो
श्रीकृष्ण जन्मभूमि लौटा दो

सनातन की है पहचान
श्रीकृष्ण जन्म स्थान

 

श्रीकृष्ण ज्योति का है उद्घोष
जन्मभूमि मुक्ति का है संकल्प घोष

एक दीप जलाए श्रीकृष्ण के नाम का
मिटाए अंधकार गुलामी का

धर्म की विजय सुनिश्चित है
श्रीकृष्ण जन्मभूमि भूमि की मुक्ति निश्चित है

जागो सनातन समय पुकारे
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति मांगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *