प्रो (डॉ) देवरा ने वातावरण, क्लाउड सीडिंग के मुद्दे पर सांझा किया अपना अनुभव –बोले — पुरातन समय में ऋषि मुनि हवन यज्ञ के साथ करवाते थे ,बारिश
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
श्री दुर्गा टेंपल (डीनसाइड) में भारत के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर (डॉक्टर) पनुगांती सी एस देवरा व उनके साथ वेंकट नुकाला (मेलबर्न तेलंगाना कम्युनिटी लीडर) एवं मनोज कुमार मंदिर में नतमस्तक हुए।
इस दौरान श्री दुर्गा टेंपल के अध्यक्ष कुलवंत राय जोशी एवं मंदिर मैनजमेंट ने उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर ( डॉ) ने अपने दशकों के अनुभव को साझा किया। उन्होंने क्लाउड सीडिंग के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि पुरातन समय में हमारे ऋषि मुनि हवन यज्ञ से बारिश करवाते थे। उन्होंने वायु प्रदूषण की रोकथाम और पर्यावरण को कैसे शुद्ध रखा जाए, इसके महत्वपूर्ण तरीके बताएं । मंदिर के प्रधान कुलवंत राय जोशी , ब्राह्मण सभा ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष चंद्र शर्मा ने उनके द्वारा अपना अनुभव साझा करने पर धन्यवाद किया । इस दौरान मंदिर कमेटी ने प्रोफेसर (डॉ) देवरा को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। यहां पर प्रवीण थोपुचेरला, संजय सिंह, पंडित बनवारी लाल शर्मा, पंडित सिकंदर पाल शर्मा , रितिक व अन्य मौजूद रहे।