बटाला (आदर्श तुली/ चरणदीप बेदी )
भारतीय योग संस्थान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून शुक्रवार को सुबह हजीरा पार्क में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए योग विशेषज्ञ हरीश जोशी ने बताया 21 जून को हजीरा पार्क सुबह 5 बजे योग दिवस मानने को लेकर संस्थान की ओर से तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है । इस दिन योगा का आनंद उठाने के लिए सभी शहर वासियों को अपील है । वह सुबह 21 जून को सुबह 5 बजे समय अनुसार पहुंच कर योग दिवस के में अपना योगदान डालें।