बटाला 14 जून (चरणदीप बेदी/ आदर्श तुली/ राजन शर्मा)
भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता यादविंदर सिंह बुट्टर ने आज दिल्ली में देश के नए पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपिंदर यादव से मुलाकात की।
इस अवसर पर यादविंदर सिंह बुट्टर ने भूपिंदर सिंह यादव कोदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनने पर बधाई दी। बुट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का विकसित भारत का संकलप पूरा होगा और उन्हें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक स्तर पर एक महाशक्ति बनकर उभरेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में पर्यावरण व वण से जुड़े मुद्दों का भी समाधान होगा और देश लगातार प्रगति करेगा। बुटर ने केंद्रीय मंत्री के साथ राजनीतिक मुद्दों को साझा करते हुए पंजाब से संबंधित लंबित मुद्दों को हल करने पर भी विचार विमरश किया और यह भी विश्वास जताया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि केंद्र सरकार पंजाब की प्रगति के लिए पूरी ताकत से काम करेगी, यहां जो मुद्दे लंबित हैं उनका जल्द ही समाधान किया जाएगा।