Sat. Jul 26th, 2025

टारगेेट पोस्ट श्रीगंगानगर,

श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं महिला उत्थान मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में सुखाडिय़ा सर्किल के नजदीक स्वास्थ्यवद्र्धक स्वादिष्ट ठंडी छाछ की छबील लगाई गई। संत श्री आशाराम जी आश्रम के सेवादारों द्वारा प्रात: 9 बजे से देर सायं तक 18 हजार से अधिक राहगीरों को देशी गाय के दूध-दही से निर्मित ठंडी छाछ पिलाई गई। शास्त्रों में देशी गाय के दूध-दही से निर्मित छाछ को अमृततुल्य बताया गया है एवं गर्मी के मौसम में स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हितकर है।

जिसे पीकर भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों ने बड़ी राहत महसूस की। उक्त आयोजन अपने आप में ऐतिहासिक रहा तथा सुबह से लेकर देर सायं तक राहगीरों का छाछ पीने का सिलसिला अनवरत जारी रहा।
इस मौके पर युवा पीढ़ी को संस्कारवान व चरित्रवान बनाने तथा श्रीगंगानगर शहर में बढ़ रही नशा प्रवृत्ति से बचाने के लिए हजारों लोगों को संत श्री आशाराम जी बापू के सत्संग पर आधारित सत्-साहित्य ‘नशे से सावधान’, ‘लोक कल्याण सेतु’ एवं ‘ऋषि प्रसाद’ का नि:शुल्क वितरण किया गया। नशे से सावधान पुस्तक में नशे से छुटकारा पाने के सहज व अत्यंत सरल घरेलू उपाय बताए गए हैं। राहगीरों ने संत श्री आशाराम जी आश्रम के इस सेवा कार्य की मुक्तकंठ से सराहना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं महिला उत्थान मण्डल के सेवादारों ने अनथक सेवाएं दी।
संलग्न :- फोटो
सादर प्रकाशनार्थ

संजय पेड़ीवाल, उपाध्यक्ष
श्री योग वेदांत सेवा समिति, श्रीगंगानगर
मो.नं. 94600-27511

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *