पंजाब/ बटाला (चरणदीप बेदी/राज शर्मा)
श्री गुरु नानक देव जी का विवाह पर्व हर साल की तरह इस साल भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। बाबे दे विवाह पर्व की तैयारियों को लेकर बटाला विधायक अमन शेर सिंह शैरी कलसी की तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं। विधायक
कलसी की तरफ से हर एक इंतजामों का निरीक्षण किया जा रहा है। यह शब्द आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय प्रभाकर ने कहे। विजय प्रभाकर ने कहा कि विधायक कलसी का अपने विधानसभा हलके के प्रति लगाव से ही बटाला का चहूंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप बाबे दा विवाह पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। देश के कोने-कोने से संगत बाबा दे विवाह पर पर बटाला पहुंचती है। संगत को किसी भी तरह की मुश्किल ना आए उसके लिए विधायक कलसी की तरफ से पिछले कुछ दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों से मीटिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि विधायक कलसी के दिशा निर्देश अनुसार बड़े दे विवाह पर पर किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर बटाला वासियों को विवाह पर्व की तैयारी को लेकर कोई सुझाव हो तो वह सीधा उनसे या विधायक कलसी से जरूर साझा करें।