प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय स्तरीय योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया — योगेश भट्ट
मेलबर्न (आजाद शर्मा)
मेलबर्न में विवेकानंद सोसाइटी ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया , हिंदू काउंसिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया, ब्रह्मा कुमारीस सहित इंडियन केयर ने संयुक्त रूप से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 10 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
मुख्य अतिथि सांसद इवान मुल्होलैंड ने विभिन्न आयु वर्ग के 60 योग प्रेमियों के साथ योग किया। उन्होंने हमारे जीवन और मानसिक स्वास्थ्य में योग के महत्व पर जोर दिया।विवेकानंद सोसायटी ऑफ ऑस्ट्रेलिया से ज्योति शर्मा और हिंदू काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया से केतन राजपाल ने मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया।
विशाल देवगन और पूनम देसवाल ने योग सत्र का नेतृत्व किया। विशाल ने योग सत्र की शुरुआत शारीरिक और सांस लेने के व्यायाम से की। इसके बाद बहन पूनम देसवाल द्वारा राजयोग ध्यान कराया गया ।
योग शरीर, मन, आत्मा और ईश्वर का मिलन है। स्वामी विवेकानन्द ने पश्चिम में पहली बार पतंजलि के योग सूत्र को अंग्रेजी में परिवर्तित किया और राजयोग का अभ्यास कराया। संबोधन दौरान योगेश भट्ट ने यह भी याद करवाया कि कैसे भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था और इसके बाद 21 जून 2015 से हर साल 21 जून को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा।