Sun. Aug 3rd, 2025

बजरंग दल की टीम के सामाजिक प्रयास सराहनीय — मुख्य अतिथि अरुण अग्रवाल

कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी टीम मेंबर का धन्यवाद– राघव शर्मा एवं रोहित शर्मा

बटाला (आदर्श तुली / सुनील युम्मन/चरणदीप बेदी/ सुमित नारंग)

बजरंग दल द्वारा पूरे देश में चल रहे सेवा सप्ताह अभियान के तहत बटाला में बजरंगदल के जिला संयोजक रोहित शर्मा उर्फ लाली के नेतृत्व में खून जांच शिविर बावा लाल  मंदिर उमरपुरा में लगाया गया ।

इसमें मुख्य मेहमान विभाग संघचालक अरुण अग्रवाल  अपनी टीम सहित एवं विभाग संयोजक बजरंगदल राघव शर्मा पहुंचे। सैंकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर इस कैंप का लाभ लिया।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभाग संघचालक अरुण अग्रवाल ने कहा कि बजरंग दल के विभाग संयोजक एवं जिला संयोजक रोहित शर्मा उर्फ लाली सहित उनकी टीम के प्रयास सराहनीय है।

जानकारी देते हुए जिला संयोजक  रोहित शर्मा लाली ने बताया इस ब्लड चेक कैंप में लाल पैथ लैब द्वारा शुगर, यूरिक एसिड, एच बी, थायराइड (TSH), क्लेस्ट्रोल, कैलीशियम के 104 लोगो के निशुल्क टेस्ट लिए गया । वही बजरंग दल की टीम ने मुख्य अतिथि अरुण अग्रवाल वे उनके साथियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस शिविर में मंदिर कमेटी की पूरी टीम ओर बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं ने पूरा सहयोग दिया।यहां पर जिला सत्संग प्रमुख लक्की भाटिया, चालिसा प्रमुख अनूप महाजन, नगर संयोजक रोहित शर्मा कालू, अमित कुमार,शिव कुमार, दीपक लखनपाल, वरुण महाजन,विशाल शर्मा,मनीष मरवाहा,नवीन वर्मा, निशांत गोयल, रिपुल हांडा, हरगुम सग्गू,साहिल,आदि सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *