बटाला ( आदर्श तुली/चरणदीप बेदी/सुमित नारंग/ सुनील जुम्मन)
बटाला में नए बन रहे 33 फीट चौड़े सड़क निर्माण से बटाला का चहुंमुखी विकास होगा। यह रोड़ बटाला को एक मॉडल शहर बनाएगा। यह शब्द आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के जिला उपाध्यक्ष विजय प्रभाकर ने टारगेट पोस्ट के साथ विशेष बातचीत दौरान कहे।

उन्होंने कहा कि बटाला का विकास सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार में विधायक अमन शेर सिंह उर्फ शैरी कलसी के नेतृत्व में ही होगा। प्रभाकर ने कहा कि विधायक अमन शेर सिंह कलसी व उनकी धर्मपत्नी की तरफ से बटाला के विकास के लिए दिन-रात मेहनतकी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बटाला शहर के विकास से बटाला शहर नंबर वन शहर बनने जा रहा है। यहां पर जितेंद्र सैमी , सतनाम सिंह रंधावा, नरेंद्र सिंह काहिलों , प्रेम कुमार, क्रांति अग्रवाल , विक्की कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुखराज सिंह व अन्य मौजूद रहे।
