Wed. Jul 23rd, 2025

डेरा बाबा नानक 29 जुलाई (चरणदीप बेदी)

डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के कस्बे में अकाली दल को 420 वोल्ट बिजली तब मिली जब कई परिवार अकाली दल छोड़कर सांसद सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा का नेतृत्व स्वीकार कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले परिवारों में अरुण कुमार महला, मुलख राज महला, गुरमेज सिंह बिहडू, यशपाल माहला, सोमराज बिहडू, रणधीर सिंह माहला, दीदार सिंह, हरदेव सिंह, बलदेव सिंह, सुच्चा राम, गोपाल माहल शामिल हैं। पार्टी, मनरूप बिहड़ू, राज कुमार बरीला, युवराज बिहडू, हुकुम सिंह, प्रिंस, पवन शर्मा, तरसेम सिंह, मलकीत सिंह, सरबजीत सिंह महला, हीरा लाल महला ने डेरा बाबा के आगामी स्थानीय चुनावों में सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा का नेतृत्व स्वीकार किया। नानक सरदार सुखजिंदर ने कांग्रेस पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत करने का ऐलान किया और विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक की सीट कांग्रेस पार्टी की झोली में डालकर रंधावा परिवार को मजबूत करने की शपथ ली कांग्रेस पार्टी में पूरा मान-सम्मान यह जानकारी सरदार सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेहद करीबी किशन चंद्र महाजन ने मीडिया से साझा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *