मेलबर्न /एडिलेड (आजाद शर्मा)
अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर गुडवुड कम्युनिटी सैंटर ऐडिलेड आस्ट्रेलिया में कांस्युलेट जनरल आफ एडिलेड द्वारा श्रीमद राजचन्द्रा मिशन धर्मपुर एवम् विश्व हिन्दू परिषद के सहयोग से योगा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रसिद्ध योगा ट्रेनर भावना शाह,मनीषा दोषी,समीता वीरा की टीम ने योगाआसन सिखाए और योग को अपना कर अपने जीवन को स्वस्थ रखने के लिये प्रेरित किया।
यहां पर भारत विकास परिषद अमृतसर मेन के भूतपूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालिया,लक्ष्य वर्मा,रमेश कोहली,संजय शाह एवम् बड़ी संख्या में ऐडीलेड में रहने वाले भारतीय मूल के स्वास्थ्य प्रेमीयों ने भाग लिया।