लंगर प्रथा से पंजाब पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध — आप नेता विजय प्रभाकर
बटाला (सुनील युम्मन/ आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ राज शर्मा )
बटाला के प्रसिद्ध बाबा पारोले शाह मेला हर साल की तरह इस साल भी बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। हजारों की संख्या में संगत मेले में पहुंचकर नतमस्तक हुई।
मेले की खुशी में बटाला के आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सेमी ने एक विशाल लंगर का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी सिटी आजाद सिंह , थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रभजोत सिंह व उनके साथ रीडर डीएसपी सिटी संजीव शर्मा पहुंचे।
कार्यक्रम को संबधित करते आम आदमी पार्टी के युवा विंग जिला उपाध्यक्ष विजय प्रभाकर ने कहा कि लंगर की प्रथा से ही पंजाब पूरे विश्व में एक अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मानवता की सेवा के लिए इस तरह के सामाजिक कार्य करने चाहिए। वहीं डीएसपी सिटी आजाद सिंह एवं थाना प्रभारी प्रभजोत सिंह ने संगतों को लंगर वितरित किया। यहां पर रविंदर सोनी, सतनाम सिंह विकी कुमार व अन्य मौजूद रहे।