Sat. Jul 26th, 2025

 

बटाला ( आदर्श तुली/ सुमित नारंग/ सुनील युम्मन)

बटाला शहर को चारों तरफ हरियाली से भरपूर वातावरण देने के उद्देश्य से नीट एंड क्लीन वॉइस ऑफ पंजाब एन जी ओ की तरफ से शहर में 5000पौधे लगने का लक्ष्य रखा गया है ।

जिसका मुख्य उद्देश्य शहर को हरियाली से भरपूर वातावरण देने का उद्देश्य है आज इसकी शुरुआत करते हुए शहर के बाईपास मुख्य मार्ग कुष्ठ आश्रम के निकट दोनों तरफ 70 पौधे लगाए गए प्रत्येक दिन सुबह 6:30 से लेकर 8:30 बजे तक प्रतिदिन 100 पौधे लगाने का कार्यक्रम तय किया गया है इस कार्य को सफल बनाने के लिए नींव वेलफेयर सोसाइटी, सेवा सफायर लायंस क्लब, प्रिंस लाइंस क्लब ,लोटस, स्माइल, पार्थ रेहान क्लब के अतिरिक्त आई एम ऐ की टीम, सहारा क्लब, मजबूत राष्ट्र संगठन पूर्ण रूप में सहयोग देंगे और एक प्लेटफार्म के नीचे एकत्रित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे ।

इसकी जानकारी देते हुए नींव वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव विग ने बताया वॉइस ऑफ पंजाब के अध्यक्ष डॉक्टर लखबीर सिंह के साथ मिलकर इस लक्ष्य को सफल बनाने का अंजाम दिया जा रहा है उन्होंने कहा देखा गया है कि पिछले समय के दौरान शहर शहर की मुख्य सड़के पौधों से रिक्तत हो चुकी थी गर्मी का तापमान प्रत्येक वर्ष बढ़ता ही जा रहा है जिस कारण लोगों का जीना दुर्बल हो चुका है इसी को लेकर हरियाली की तरफ ध्यान दिया जा रहा है ताकि लोगों को ठंडी हवाओं के साथ-साथ ऑक्सीजन की हवा भारी मात्रा में मिल सके लाइन हरवंत महाजन ने कहा कि इस मुहीम को सफल बनाने के लिए सभी शहर वासियो के सहयोग की जरूरत है हम जिस जिस स्थान पर पौधे लगा रहे हैं उसकी साथ-साथ देखरेख भी करेंगे और इस देखरेख में शहर वासियों के सहयोग की बहुत जरूरत है ताकि पौधे लगाने के पश्चात फल फूल सके ठंडी हवा दे सके इस अवसर पर डॉक्टर हरभजन सिंह, समाज सेवक महेंद्र चंगा ,दीपक पथरिया ,पुनीत बंसल, हनी त्रेहन आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *